HindiJharkhand NewsNationalNewsPoliticsSlider

झारखंड: एनडीए में हुआ सीटों का बंटवारा, भाजपा 68, आजसू 10, जेडीयू 2 और एलजेपीआर 1 सीट पर लड़ेगी चुनाव

रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए सीट शेयरिंग फाइनल हो गई है। रांची में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी के चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने इसका एलान किया है। एनडीए गठबंधन में बीजेपी को 68 सीट, जेडीयू 2, एलजेपी 1 और आजसू को 10 सीटें मिली है।

जेडीयू को तमाड़ और पश्चिमी जमशेदपुर सीट मिली है। जबकि एलजेपी को चतरा सीट मिली है। वहीं को गोमिया, रामगढ़, मनोहरपुर, जुगसलाई, ईचागढ़, डुमरी, तमाड़, सिल्ली, पाकुड़, लोहरदगा सीट मिली हैं। जबकि चिराग पासवान की पार्टी एलजेपीआर चतरा से चुनाव लड़ेगी।

झारखंड विधानसभा के 81 सीटों के लिए बीजेपी ने सीटों का बंटवारा कर लिया है।सीट शेयरिंग फाइनल होने के बाद अब बीजेपी जल्द ही अपने उम्मीदवारों के नाम की भी घोषणा कर सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *