Jharkhand : पंचायत चुनाव के दिन दुकान-प्रतिष्ठान रहेंगे बंद
रांची, 13 मई । राज्य में पंचायत चुनाव के दिन दुकान-प्रतिष्ठान बंद रहेगा। साथ ही सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
कार्मिक प्रशासनिक एवं राजभाषा विभाग की ओर से शुक्रवार को जारी अधिसूचना के अनुसार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दिन दुकान एवं प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। नोटिफिकेशन में कहा गया है कि जिस-जिस तिथि को जिन-जिन पंचायतों में चुनाव होगा, संबंधित पंचायत में दुकानें बंद रहेंगी। कभी-कभी ऐसी भी स्थिति उत्पन्न हो सकती है कि कोई व्यक्ति सामान्य तौर पर पंचायत क्षेत्र में निवास करता हो और उस निर्वाचन क्षेत्र का मतदाता हो लेकिन पंचायत क्षेत्र के बाहर के औद्योगिक इकाई की प्रतिष्ठान या दुकान में काम करता हो तो उसे मतदान के दिन नियोक्ता द्वारा सवैतनिक अवकाश दिया जाएगा।
इसके अतिरिक्त वैसे कामगार जो कैजुअल वर्कर के रूप में निर्वाचन क्षेत्र के बाहर के काम करता हो। वहां भी वैसे कैजुअल वर्कर को सवैतनिक अवकाश दिया जाएगा। इसके साथ ही चुनाव तिथि को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है।
एजेन्सी