Jharkhand : धनबाद में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से छह मजदूरों की मौत
धनबाद, 29 मई । हावड़ा-नई दिल्ली रेल मार्ग पर सोमवार को धनबाद और गोमो स्टेशन के बीच निचितपुर-तेतुलमारी रेल स्टेशन के बीच पोल संख्या 283/14 – 283/16 के पास बड़ा हादसा हुआ है, जिसमें छह लोग जिंदा जल गए। इस हादसे में करीब एक दर्जन से अधिक झुलस गए हैं। मृतकों में गोविंद सिंह, श्यामदेव सिंह, सुरेश मिस्त्री, श्याम भुइयां, संजय राम और एक अन्य शामिल हैं। सभी मजदूर लातेहार, पलामू और उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद के रहने वाले थे।
बताया जाता है कि निचितपुर रेल फाटक के पास मजदूर पोल गाड़ रहे थे और उन्होंने शटडाउन नहीं लिया था। काम के दौरान पोल डगमगा कर 25000 वोल्ट के ओवरहेड तार से छू गया, जिसके बाद करंट की चपेट में आने से मौके पर छह लोगों की मौत की हो गई। एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं।
हादसे में मारे गए सभी मजदूर रेल विकास निगम लिमिटेड के बताए जा रहे हैं। इस मामले में अब तक स्पष्ट जानकारी नहीं आ सकी है कि हादसा हुआ कैसे? घटना के बाद धनबाद-गोमो रेल लाइन पर कुछ ट्रेनों के परिचालन को भी रोका गया था, जिसे अब सामान्य कर दिया गया है। मौके पर पहुंचे रेलवे अधिकारी और रेलवे के डॉक्टर ने पुलिस की मौजूदगी में शवों को मौके से उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मौके पर पहुंचे धनबाद रेल मंडल के डीआरएम कमल किशोर सिन्हा ने बताया कि सुबह 11:30 बजे घटना की सूचना मिली थी। इसके 11:45 बजे तक बचाव दल मौके पर पहुंच चुकी थी, लेकिन तब तक सभी छह मजदूरों की मौत हो चुकी थी। उन्होंने बताया कि घटना में मृत साइट सुपरवाइजर की लापरवाही सामने आई है। उन्होंने कहा कि कार्य के दौरान पावर ब्लॉक भी लेना चाहिए था, लेकिन यहां नही लिया गया। उन्होंने बताया कि मामले में चार अलग अलग जांच जांच टीम गठित की जाएगी। यह जांच जिला पुलिस, रेल पुलिस, डिपार्टमेंटल और ईआईजी अलग अलग करेगी। इसमें जिसकी भी लापरवाही सामने आएगी उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
हिंदुस्थान समाचार