Jharkhand : कोरोना संक्रमण को लेकर सैंपल कलेक्शन में लाएं तेजी: उपायुक्त
मेदिनीनगर, 11 सितंबर : उपायुक्त शशि रंजन ने कहा कि कोरोना संक्रमण को लेकर सैंपल कलेक्शन में तेजी लाने की आवश्यकता है, ताकि इस महामारी से बचाव किया जा सके। उन्होंने कंटेनमेंट जोन अंतर्गत सभी लोगों को सैंपल कलेक्शन सुनिश्चित करने की बात कही।
उन्होंने हाई रिस्क और लॉ रिस्क कॉन्टेक्ट वाले लोगों की सूची बनाते हुए सभी लोगों सैंपल कलेक्शन करने का निर्देश दिया। इस दौरान बताया कि हुसैनाबाद में ट्रूनेट मशीन का अधिष्ठापन हो गया है। वे शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा कर रहे थे।
समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने सीएस को जिले के सभी उप स्वास्थ्य केंद्रों पर एएनएम की उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।इसके अलावा उपायुक्त ने एनीमिया की रोकथाम को लेकर चलाये जा रहे कार्यक्रमों की भी जानकारी ली। उपायुक्त ने सीएस को जिले के सभी सीएचसी केंद्रों पर मरीजों के उचित इलाज,गर्भवती महिलाओं के लिए किए जाने वाले सभी प्रकार के टेस्ट, आयरन की गोली देने समेत अन्य दिए जाने वाले सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
एजेंसी