HindiJharkhand NewsNewsPoliticsSports

झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन का चुनाव 18 मई को, तैयारियां पूरी

रांची, 17 मई । झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) का 18 मई को होने वाले चुनाव को लेकर यहां सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। कल रविवार को जेएससीए मैदान रांची में सुबह 8:00 बजे से 1:00 तक मतदान होगा और शाम तक परिणाम आ जाएंगे। चुनाव में अजय नाथ शाहदेव की अगुवाई वाली टीम का सीधा मुकाबला एसके बेहरा की टीम से है। दोनों पक्षों के उम्मीदवार लगातार वोटरों से संपर्क साध कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं।

दोनों ही टीमों ने चुनावों को लेकर अपनी प्राथमिकताएं गिनायीं और अपना घोषणा पत्र भी जारी कर दिया है। ‘द टीम’ की ओर से अजय नाथ शाहदेव ने कहा कि हमारी प्राथमिकता जेएससीए में पारदर्शिता लाना और राज्य में क्रिकेट से जुड़े लोगों और खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा देना है। साथ ही स्वर्गीय अमिताभ चौधरी के नक्शे कदम पर चलने की कोशिश होगी, ताकि खेल और खिलाड़ियों का विकास हो। वहीं, दूसरी ओर एसके बेहरा ने कहा कि हमारी प्राथमिकता राज्य में क्रिकेट को बुलंदियों तक पहुंचाना है। इसके अलावा संघ में भाई-भतीजावाद खत्म करना होगा।

सुरक्षा के रहेंगे पुख्ता इंतजामझारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के दौरान सुरक्षा के भी पुख्ता इंतेजाम किये गये हैं। डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि जेएससीए चुनाव काे लेकर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है।

‘द टीम’ अजय नाथ शाहदेव के ये हैं उम्मीदवार

-अध्यक्ष: अजय नाथ शाहदेव

-उपाध्यक्ष: संजय पांडे

-सचिव: सौरभ तिवारी (पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर)

-संयुक्त सचिव : शाहबाज नदीम (पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर)

-कोषाध्यक्ष: अमिताभ घोष।

टीम बेहरा से चुनाव मैदान में ये है उम्मीदवार

-अध्यक्ष : एसके बेहरा,

-उपाध्यक्ष : नंदू पटेल,

-सचिव : एसबी सिंह

-कोषाध्यक्ष : सौम्या सेन

-संयुक्त सचिव : राजकुमार शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *