Jharkhand : जनता से सरकार को कोई सरोकार नही: बाबुलाल मरांडी
बोकारो : बेरमो उपचुनाव और बोकारो जिला भाजपा के नए संगठन के गठन को लेकर बीजेपी विधायक दल के नेता सह पूर्व मुख्य मंत्री बाबूलाल मरांडी चंद्रपुरा पहुंचे. उनके साथ बोकारो विधायक विरिंची नारायण, चंदनकियारी विधायक अमर बावरी, गिरिडीह के पूर्व सांसद रबिन्द्र पाण्डेय भी मौजूद थे। कार्यक्रम के शरुआत में बाबूलाल मरांडी ने स्वर्गीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय, अटल बिहारी बाजपाई के फोटो पर फूल अर्पण कर श्रधांजलि व्यक्त की।
कार्यक्रम में बेरमो उपचुनाव और बोकारो जिला भाजपा के नए संगठन के गठन पर चर्चा की गई। बैठक में बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने पर चर्चा हुई और पिछले विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार से उबरने के लिए रणनीति तैयार करने की बात कही. मौके पर मौजूद बाबुलाल मरांडी ने कार्यकर्ताओं को एक जुट होकर चुनाव की तैयारी में जुट जाने को कहा साथ ही राज्य सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सूबे में अपराधी और नक्सली उत्पात मचा रहे है. लॉ एंड ऑर्डर बिगड़ गया है, रेत को बालू माफियाओं को बेचकर सरकार अपना खजाना भर रही है जनता से सरकार को कोई सरोकार नही है।