HindiJharkhand NewsNewsPolitics

Jharkhand : 30 को सड़कों पर उतरेंगे हजारों आजसू कार्यकर्ता

रांची, 29 अप्रैल । सरकार की जनविरोधी नीतियों तथा सात सूत्री मांगों को लेकर 30 अप्रैल को आजसू पार्टी के हजारों कार्यकर्ता सड़कों पर उतरेंगे। आजसू प्रमुख सुदेश महतो सहित तमाम नेता, कार्यकर्ता बापू वाटिका, मोरहाबादी से पैदल मार्च कर हरमू मैदान पहुचेंगे तथा सरकार की नाकामियों तथा जनविरोधी नीतियों के खिलाफ हल्ला बोलेंगे।

सामाजिक न्याय मार्च की जानकारी देते हुए आजसू पार्टी के केंद्रीय मुख्य प्रवक्ता डॉ. देवशरण भगत ने शनिवार को कहा कि राज्य की वर्तमान सरकार ने ना सिर्फ बड़ी आबादी के साथ धोखा किया है, बल्कि जनादेश का भी अपमान किया है। जनमानस में व्याप्त बेचैनी एवं निराशा को देखते हुए आजसू पार्टी कल सड़कों पर उतरेगी। खुद केंद्रीय अध्यक्ष ने पार्टी के सभी स्तर के पदाधिकारियों, अनुषंगी इकाई के पदाधिकारियों के साथ व्यापक रणनीति बनाई है।

डॉ. भगत ने कहा कि बापू वाटिका, मोरहाबादी से पैदल मार्च कर राज्य के कोने-कोने से पहुंचे नेता, कार्यकर्ता हरमू मैदान पहुंचेंगे, जहां आयोजित सामाजिक न्याय सभा को झारखंड के पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो संबोधित करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *