झारखंड : रांची में दस लाख की रंगदारी मांगने के मामले में दो गिरफ्तार
रांची, 30 नवम्बर। रांची की सुखदेवनगर थाना पुलिस ने दस लाख रुपये की रंगदारी मांगने के दो आरोपितों केशव सिंह और रितिक यादव उर्फ बिट्टू यादव को गिरफ्तार किया है। दोनों सुखदेवगनर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। इनके पास से रंगदारी मांगने में इस्तेमाल किया गया मोबाइल और सिम कार्ड बरामद किया गया है।
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि 29 नवम्बर को पवन कुमार सिंह उर्फ बबलू चौधरी ने थाने में लिखित शिकायत की थी कि उनसे दस लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने अनुसंधान के दौरान प्रयोग किये गये मोबाइल नम्बर के टावर लोकेशन के आधार पर आरोपितों को गिरफ्तार किया।
एसपी ने बताया कि टीम में थाना प्रभारी राजेश कुमार सिन्हा, मनदीप उरांव, अजीम अंसारी, शाह फैसल और एसएसपी की क्यूआरटी टीम शामिल थे।
(हि.स.)