Jharkhand : दो आईपीएस का तबादला, अनुराग गुप्ता बने एडीजी ट्रेनिंग
रांची, 13 मई । झारखंड सरकार ने दो आईपीएस का तबादला किया है और एक को अतिरिक्त प्रभार दिया है। जेपीएचसीएल के चेयरमैन के पद पर पदस्थापित अजय कुमार सिंह अगले आदेश तक अपने कार्यों के अतिरिक्त डीजी एसीबी के प्रभार में रहेंगे। जबकि पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत अनुराग गुप्ता को एडीजी ट्रेनिंग के पद पर पदस्थापित किया गया है।
वहीं दूसरी ओर एडीजी ट्रेनिंग के पद पर पदस्थापित कांदासामी को रेल एडीजी के पद पर पदस्थापित किया गया है। जबकि रांची जोनल आईजी पंकज कंबोज को आईजी एसीबी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था, जिसे तत्काल प्रभाव से विलोपित किया गया है।
इस संबंध में गृह, कारा एंव आपदा प्रबंधन विभाग ने शुक्रवार की रात अधिसूचना जारी कर दी है।
एजेन्सी