Jharkhand : दो नाबालिग लड़कों का सिर मुंडवाकर और गले में जूते-चप्पल की माला पहना घंटों पानी में रखा खड़ा
साहिबगंज, 3 जुलाई । साहिबगंज जिले के राजमहल थाना क्षेत्र के चंडीपुर में दो नाबालिग चोरों को समाज के लोगों ने सजा के तौर पर दोनों नाबालिगों का आधा सिर मुंडवा कर गले में चप्पल जूते की माला पहनाया, इतने से भी जब लोगों का मन नहीं भरा तो दोनों को हाथ बांधकर पानी से भरे गड्ढे में दिनभर बंधक बनाकर रखा।
इस मामले का वीडियो जब सोशल मीडिया में वायरल हुआ तब साहिबगंज की चाइल्ड लाइन की टीम और पुलिस हरकत में आई और बच्चों को मुक्त कराया। जानकारी के अनुसार दोनों नाबालिग लड़कों ने चंडीपुर में एक महिला के घर में घुसकर बिछावन के नीचे रखे 4375 / रुपए चोरी कर लिया। ऐसा करते लोगों ने देख लिया और उनमें से एक पकड़ा गया। बाद में लोगों के दबाव से दूसरे नाबालिग को भी पकड़ लिया गया। इसके बाद समाज के तथाकथित चंद लोगों ने पहले दोनों के सिर मुंडवा कर गले में चप्पल जूते की माला पहनाई और उन्हें बंधक बनाकर रखा। इसके बाद दोनों को गांव के बीच तालाबनुमा बड़े से गड्ढे में पानी में घंटो खड़ा रखा गया। फिलहाल पुलिस ने दोनों नाबालिगों को मुक्त कराकर उनका इलाज कराया।
इस मामले में सोमवार को राजमहल थाना कांड संख्या 174/2023 धारा 341/342/323/324/307/500/504/506/34 आईपीसी और 75/87 जे जे एक्ट 2015 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर लिया है और इस मामले में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार