HindiJharkhand NewsNewsPolitics

Jharkhand : केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने रोजगार मेला में झारखंड के 272 युवाओं को दिये नियुक्ति पत्र

रांची, 13 अप्रैल । नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को रोजगार मेला के अन्तर्गत 71 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपें। इस अवसर पर देशभर में आयोजन हुए। इन आयोजनों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आज देश नई नीति और रणनीति के साथ चल रहा है, जिसने देश में नई संभावना और अवसरों के द्वार खोल दिए हैं।

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में रांची स्थित सीसीएल दरभंगा हाउस सभागार में झारखंड के अभ्यर्थी ऑनलाइन जुड़े थे। मौके पर 272 युवाओं को केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, सांसद और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश और अन्य के हाथों नियुक्ति पत्र मिला। इसमें सबसे अधिक सरकारी नौकरी रांची रेलवे (146) और चक्रधरपुर डिवीजन (93) यानि इन दोनों डिवीजनों में प्रतियोगी परीक्षाओं और अन्य प्रक्रियाओं के आधार पर चुने गये 239 युवाओं को नौकरी मिली। जिन्हें लेटर मिला उन्होंने खुशी जताते हुए इस ऐतिहासिक पल को यादगार बताया। इस मौके पर अर्जुन मुंडा ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार युवाओं के उत्थान, बेहतरी के लिए प्रयास कर रही है। इस दौरान विधायक सीपी सिंह, समरी लाल के अलावा डीआरएम प्रदीप गुप्ता, एडीआरएम, सीपीआरओ निशांत कुमार सहित रेलवे और अन्य विभागों के प्रमुख अधिकारी भी उपस्थित रहे।

इन विभागों में भी मिली नौकरी

रोजगार मेले में रांची और चक्रधरपुर रेलवे डिवीजनों के अलावा पोस्टल डिपार्टमेंट (07), झारखंड रूरल बैंक (6), पीएनबी (5), नाबार्ड और रक्षा मंत्रालय के स्टोर डिपार्टमेंट (4-4), जीएसआई (2), सीआरपीएफ, इएसआईसी, सीएसई, यूबीआई, एनबीएस (1-1) में ज्वाइनिंग लेटर बांटे गये। गुरुवार को दिल्ली में पीएम नरेन्द्र मोदी के हाथों रोजगार मेला में 71 हजार नियुक्ति पत्र का वितरण हुआ। इसी कड़ी में राज्य के 272 युवाओं को भी पत्र बांटे गये। प्रधानमंत्री के प्रोग्राम से झारखंड की टीम ऑनलाइन जुड़ी हुई थी। प्रधानमंत्री के हाथों शुभारंभ होने के बाद रांची में लेटर दिए गये।

हिन्दुस्थान समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *