Jharkhand Updates :पीएलएफआई का सब जोनल कमांडर कृष्णा उर्फ सुल्तान सहित 4 गिरफ्तार
रांची, 01 दिसम्बर । रांची पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के सब जोनल कमांडर कृष्णा यादव उर्फ सुल्तान और उसके तीन साथियों को गिरफ्तार किया है लेकिन मामले में पुलिस की तरफ से पुष्टि नहीं की गई है।
12 घंटे में कोर्ट में नहीं किया गया पेश, तो कराएंगे झारखंड बंद
गिरफ्तारी को लेकर पीएलएफआई संगठन ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की है जिसमें यह लिखा गया है कि अगर जल्द ही उनके साथियों की गिरफ्तारी को सार्वजनिक नहीं की जाती है तो वे झारखंड बंद का ऐलान करेंगे। प्रेस विज्ञप्ति पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप के नाम से जारी किया गया है। गोप ने दावा किया है कि कृष्णा समेत चार पीएलएफआई उग्रवादियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है पुलिस अगर 12 घंटे के अंदर तीनों को कोर्ट में पेश नहीं करेगी तो पीएलएफआई झारखंड बंद कराएगी।कृष्णा यादव पिपरवार में आगजनी की वारदात को अंजाम दिया था। उसकी सक्रियता रांची के कोयला क्षेत्र खलारी, बुढ़मू के साथ-साथ चतरा के पिपरवार में थी। रांची और चतरा पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर इन्हें गिरफ्तार किया है।
(हि.स.)