Jharkhand : बीएयू रांची के कुलपति ने कृषि विज्ञान केंद्र का किया निरीक्षण
दुमका, 29 अप्रैल । बिरसा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, रांची के कुलपति डॉ ओंकार नाथ सिंह ने शनिवार को बीएयू के जोनल रिसर्च स्टेशन और कृषि विज्ञान केंद्र का निरीक्षण किया। कुलपति डॉ सिंह क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र के एसोसिएट डायरेक्टर डॉ राकेश कुमार और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर किसानों के हित में किए जा रहे कार्यों का समीक्षा की। कुलपति डॉ ओंकार नाथ सिंह ने कृषि विज्ञान केंद्र के मिट्टी जांच प्रयोगशाला का भी निरीक्षण किया।
उन्होंने इस प्रयोगशाला के आधारभूत संरचना का जायजा लिया। कृषि वैज्ञानिकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कुलपति कृषि अनुसंधान केंद्र के फार्म हाउस में लगे मकई, मडुआ और कई अन्य फसलों की प्रजातियों को भी देखा। पत्रकारों से बातचीत करते हुए बीएयू के कुलपति डॉ ओंकारनाथ सिंह ने कहा कि इस जोनल रिसर्च स्टेशन में अच्छा काम हो रहा है। लेकिन इसे और बेहतर बनाने के लिए यूनिवर्सिटी के द्वारा इसे और भी फंड उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि किसानों के हित में और भी अनुसंधान कार्य किए जाएंगे। खास तौर पर यहां जो टिशु कल्चर लैब है। लंबे समय से बंद पड़ा हुआ है। उसे भी चालू कराया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार