HindiJharkhand NewsNews

झारखंड : दुकान में आग लगने से युवक जिंदा जला , जांच में जुटी पुलिस

रांची। धुर्वा थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर चौक के पास गुरुवार अहले सुबह एक कमरे में आग लगने से बबलू महतो (28) जिंदा जल गया। वह मूल रूप से पश्चिम बंगाल के पुरुलिया का रहने वाला था । कमरे में आग कैसे लगी, इसका पता नहीं चल पाया है। घटना की सूचना मिलने पर हटिया डीएसपी राजा कुमार मित्रा,धुर्वा थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर विमला नंदन सिन्हा दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।

बबलू महतो धुर्वा स्थित एक होटल में काम करता था। रात में वह जगन्नाथपुर चौक स्थित एक कमरे में सोता था। अहले सुबह वह वही सो ही रहा था कि कमरे में अचानक आग लग गयी। इससे उसकी जलकर मौत हो गयी। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

डीएसपी ने बताया कि मृतक बबलू कई सालों से यहां रह रहा था।उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों ने आशंका जताया है कि आग शार्ट सर्किट से लगी है। फोरेंसिंक टीम को भी बुलाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *