जिंदल स्टील एंड पावर का नाम बदलकर कर दिया गया जिंदल स्टील
नई दिल्ली, 22 जुलाई । निजी क्षेत्र की कंपनी जिंदल स्टील एंड पावर (जेएसपीएल) का नाम बदलकर जिंदल स्टील लिमिटेड कर दिया गया है। कंपनी ने भारत सरकार से मंजूरी मिलने के बाद कंपनी के नाम में यह बदलाव किया है। ये नाम 22 जुलाई 2025 से प्रभावी हो गया है।
कंपनी ने मंगलवार को स्टॉक एक्सचेंज को दी सूचना में बताया कि केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने के बाद जिंदल स्टील एंड पावर (जेएसपीएल) का नाम बदलकर अब जिंदल स्टील लिमिटेड कर दिया गया है। कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा है, “भारत सरकार के कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय के कंपनी रजिस्ट्रार से अनुमोदन मिलने के बाद जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड ने आधिकारिक तौर पर अपना नाम बदलकर जिंदल स्टील लिमिटेड कर दिया है, जो 22 जुलाई 2025 से प्रभावी होगा।”
जिंदल स्टील ने कहा कि कंपनी अपने नए नाम के तहत शेयरों द्वारा सीमित एक पब्लिक लिमिटेड कंपनी के रूप में काम करना जारी रखेगी। कंपनी ने जारी बयान में कहा कि इस्पात निर्माण में अपनी मुख्य ताकत पर अपना ध्यान केंद्रित करते हुए हमें यह बताते हुए गर्व हो रहा है कि अब हम जिंदल स्टील हैं।
कंपनी ने कहा कि ये परिवर्तन कंपनी के इस्पात क्षेत्र के अपने मुख्य व्यवसाय पर केंद्रित ध्यान और एक समर्पित, भविष्योन्मुखी इस्पात उद्यम के रूप में उसकी रणनीतिक दिशा को दर्शाता है। नया नाम भारत और विश्व स्तर पर पहचान की स्पष्टता को पुष्ट करता है।