HindiJharkhand NewsNewsPolitics

लातेहार में जेजेएमपी का एरिया कमांडर गिरफ्तार

लातेहार, 29 मार्च ।लातेहार एसपी कुमार गौरव को मिली गुप्त सूचना पर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए जिले के छिपादोहर थाना क्षेत्र के कटिया जंगल में छापेमारी कर जेजेएमपी नक्सली संगठन के एरिया कमांडर मुरारी भुइयां उर्फ छोटू को गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार उग्रवादी पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। इस पर लातेहार और पलामू जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में कई हिंसक घटनाओं के मामले दर्ज हैं।

शनिवार को प्रेस वार्ता करते हुए सीआरपीएफ के कमांडेंट वाई आर बुनकर ने बताया कि सूचना मिली थी कि जेजेएमपी के नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए कटिया जंगल के पास एकत्रित हो रहे हैं।

सूचना मिलने के बाद पुलिस और सीआरपीएफ की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाई। हालांकि पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों को देखकर नक्सली भागने लगे ,परंतु मुरारी उर्फ छोटू को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी पर कई मामले दर्ज हैं, जिसकी जांच पड़ताल जिला पुलिस के द्वारा की जा रही है। पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार उग्रवादी ने यह भी बताया है कि उसके साथ कई बड़े नक्सली कमांडर कटिया जंगल में जमा हो रहे थे। परंतु पुलिस और सुरक्षा बलों के कारण उनकी योजना असफल हो गई।

कमांडेंट ने नक्सलियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि उग्रवादियों के पास अब मात्र दो ही विकल्प बचे हैं ,या तो आत्म समर्पण करें या फिर गोली खाने के लिए तैयार रहें। क्योंकि गृह मंत्री का स्पष्ट आदेश है कि मार्च 2026 तक पूरे देश को नक्सल मुक्त बना देना है। नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए छापेमारी अभियान में डीएसपी भरत राम, थाना प्रभारी धीरज कुमार सिंह, सीआरपीएफ इंस्पेक्टर सुभाष दास सहित अन्य पुलिस अधिकारियों तथा सीआरपीएफ के अधिकारी और जवानों की भूमिका महत्वपूर्ण रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *