डुमरी विधानसभा सीट पर उपचुनाव में 17 को पर्चा दाखिल करेंगी झामुमो उम्मीद्वार बेबी देवी
रांची, 12 अगस्त । मुख्यमंत्री हाउस में इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलाइंस (इंडिया) की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की। बैठक में डुमरी विधानसभा सीट पर उपचुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने की रणनीति तैयार करने पर विस्तार से विचार-विमर्श हुआ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि डुमरी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। पांच सितंबर को वोट डाले जाएंगे । इस उपचुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा से मंत्री बेबी देवी प्रत्याशी होंगी। उनकी जीत सुनिश्चित करने के लिए आईएनडीआईए में शामिल और हमारे सहयोगी बूथ स्तर तक सघन जनसंपर्क अभियान चलाने में जुट जाएं। बूथों पर अपनी मजबूत उपस्थिति से हम अपने प्रत्याशी की जीत को और भी पक्की करेंगे।
हेमंत सोरेन ने सभी सहयोगी दलों के कार्यकर्ताओं से कहा कि वे सरकार की उपलब्धियों और डुमरी विधानसभा क्षेत्र में दिवंगत मंत्री जगरनाथ महतो के द्वारा किए गए कार्यों से जनता को अवगत कराएं। उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करें और विपक्ष की साजिशों से मतदाताओं को अवगत कराएं। डुमरी विधानसभा उपचुनाव में जीत हासिल कर विपक्ष को करारा जवाब देना है।
मुंबई की बैठक में मुख्यमंत्री होंगे शामिल
झामुमो नेता सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि 17 अगस्त को झामुमो की उम्मीदवार मंत्री बेबी देवी का नामांकन होगा। नामांकन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ-साथ सभी सहयोगी दलों के नेता शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि डुमरी में जीत के साथ हमारे नेता को मुंबई में होनेवाली इंडिया दलों की बैठक में शामिल होना है। साथ ही केंद्र के इशारे पर केंद्रीय एजेंसियां जिस तरह मुख्यमंत्री को विचलित करने की कोशिश कर रही हैं, उसके खिलाफ भी लड़ना है।
इंडिया के सामने एनडीए की कोई चुनौती नहीं : आलमगीर
कांग्रेस विधायक दल के नेता और मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि एनडीए की कोई चुनौती इंडिया के सामने नहीं है। डुमरी की धरती हमारी है और वहां हम भारी बहुमत से जीत हासिल करेंगे। बेबी देवी के पुत्र राजू महतो ने कहा कि डुमरी की जनता ने जो प्यार स्व. जगन्नाथ महतो को दिया था, वही प्यार और समर्थन मेरी माता को भी मिलेगा। हम पूरी तरह से जीत के प्रति आश्वस्त हैं। मेरे पिता ने जो काम है, उसके कारण हम जीत के प्रति पूरी तरह आश्वस्त हैं।
बैठक में मंत्री हफीजुल हसन, सांसद विजय हांसदा, राज्यसभा सांसद महुआ माजी, योगेंद्र प्रसाद महतो (राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त) विधायक सुदिव्य कुमार “सोनू”, सरफराज अहमद, दीपिका पांडेय सिंह, झामुमो महासचिव विनोद पांडेय मौजूद थे। बेबी देवी क्षेत्र में रहने के कारण मौजूद नहीं थीं।