HindiJharkhand NewsNewsPolitics

झामुमो ने तीन जिलों को छोड़कर बूथ स्तर की सभी कमेटियों को किया भंग

रांची, 17 जनवरी । झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने तीन जिलों दुमका, धनबाद और हजारीबाग को छोड़कर सभी जिलों की बूथ स्तर तक की सभी समितियों को भंग कर दिया है। साथ ही संयोजक मंडली का गठन किया गया है।

यह जानकारी झामुमो महासचिव विनोद कुमार पांडेय के हस्ताक्षर से शुक्रवार को जारी आदेश में दी गयी है। संयोजक मंडली के सदस्यों की नियुक्ति पत्र निर्गत होने के समय से ही तत्काल प्रभाव से लागू होगी। मनोनीत संयोजकों को निर्देश दिया गया है कि पार्टी का सदस्यता अभियान 18 जनवरी से 28 फरवरी तक युद्धस्तर पर चलाना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही सदस्यता अभियान के सफल संचालन के लिए पार्टी के केंद्रीय समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों तथा वरिष्ठ नेताओं से सहयोग तथा मार्गदर्शन प्राप्त करते हुए सभी स्तर के नेता एवं कार्यकर्ताओं को शामिल करेंगे।

जारी आदेश में कहा गया है कि व्यक्तिगत स्वार्थ से ऊपर उठकर पार्टी हित में सदस्यता अभियान को सफल बनाने का कार्य करेंगे। केंद्रीय समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों से समन्वय स्थापित करते हुए अगामी 45 दिनों के अन्दर सभी पंचायत एवं वार्ड समितियों का गठन-पुनर्गठन करने के बाद प्रखंड, नगर और महानगर समितियों के गठन के लिए नामों की अनुसंशा (संपर्क संख्या एवं वाट्सएप संख्या सहित) अनिवार्य रूप से करते हुए केंद्रीय कार्यालय को समर्पित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *