दुमका में ट्रैक्टर पलटने से झामुमो कार्यकर्ता की मौत, चालक की हालत गंभीर
दुमका, 13 जुलाई । जिले के मसलिया थाना क्षेत्र के मकरमपुर शीतपहाड़ी मोड़ पर तेज रफ्तार खाली ट्रैक्टर पलटने से एक झामुमो कार्यकर्ता मैनेजर टुडू की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि ट्रैक्टर चालक लखन मुर्मू गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार मैनेजर टुडू पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा किए जा रहे पेयजल आपूर्ति योजना के तहत पाइप लाइन बिछाई का काम कर रहा था। इस बीच तेज रफ्तार ट्रैक्टर के पलटने से मैनेजर टुडू ट्रैक्टर की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई है और चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। मसलिया थाना प्रभारी ईश्वर दयाल मुंडा ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई है। गश्ती दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया है।