सरना धर्म कोड को लेकर झामुमो का धरना 27 को
रांची, 19 मई । सरना धर्म कोड की मांग को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो ) की ओर से 27 मई को राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में धरना दिया जाएगा।
यह जानकारी पार्टी के महासचिव विनोद पांडेय ने सोमवार को दी। उन्होंने बताया कि पूर्व में यह धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम नौ मई को निर्धारित था, लेकिन भारत और पाकिस्ताकन के तत्काालीन तनाव की स्थिति की चलते इसे स्थगित कर दिया गया था।
इस संबंध में पार्टी की ओर से झामुमो के सभी पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष
, जिला सचिव और जिला के संयोजक, महानगर अध्यसक्ष तथा महानगर के सचिवों को पत्र भेजा गया है।
उल्लेखनीय है कि झामुमो ने इसे लेकर जब तक सरना धर्म कोड नहीं, तब तक जनगणना नहीं नामक आंदोलन चरणबद्ध तरीके से चलाने का निर्णय किया है।