HindiNationalNews

न्यायमूर्ति आर.के. अग्रवाल ने किया “लीडिंग जजमेंट्स ऑन कंज्यूमर प्रोटक्शन एक्ट 2019” का विमोचन

नयी दिल्ली, 13 अप्रैल : उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश एवं राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति आर. के. अग्रवाल ने गुरुवार को ‘लीडिंग जजमेंट्स ऑन कंज्यूमर प्रोटक्शन एक्ट 2019″ नामक पुस्तक का विमोचन किया।

न्यायमूर्ति अग्रवाल ने विमोचन करते हुए कहा कि यह पुस्तक उपभोक्ता संरक्षण की दिशा में बेहद उपयोगी साबित हो सकती है।

इस अवसर पर पुस्तक के लेखक इलाहाबाद विश्वविद्यालय के विधि विभाग के डीन प्रो. जय एस सिंह, प्रकाशक सर्वेन्द्र सिंह पाल, अधिवक्ता संजीव चोपड़ा, साक्षी कनोडिया, सुनील अग्रवाल, प्रभात सिंह पाल के अलावा गणमान्य लोग मौजूद थे।

‘लेक्समैन’ प्रकाशन द्वारा प्रकाशित इस पुस्तक में दुर्घटना दावे से संबंधित प्रमुख निर्णयों के अलावा विज्ञापन, करार, बैंकिंग, उपभोक्ता विवाद, सेवा में कमी, शिक्षा, बीमा, चिकित्सा लापरवाही, अचल संपत्ति, मुआवजे की मांग, विश्वास, अनुचित व्यापार व्यवहार, उपभोक्ता मंच, चेक बाउंस, पेंशन, संपत्ति एवं नियमित और संचयी योजनाओं से संबंधित विषय शामिल किए गए हैं।

बीरेंद्र, आशा

वार्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *