केजरीवाल ने आप पदाधिकारियों को दिया हर बूथ पर पार्टी को जिताने का मंत्र
नयी दिल्ली 11 नवंबर : आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने यहाँ किराड़ी और तिलक नगर विधानसभा में पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए हर एक बूथ पर पार्टी को जीत दिलाने का मंत्र दिया है।
श्री केजरीवाल ने सोमवार को विधानसभावार जिला सम्मेलन कार्यक्रम की शुरुआत में किराड़ी और तिलक नगर विधानसभा में जिला सम्मेलन का आयोजन किया गया। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए उन्हें अपने अपने विधानसभा में हर एक बूथ पर आम आदमी पार्टी को जीत दिलाने का मंत्र दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा वाले पूरे देश में कहते हैं कि डबल इंजन की सरकार लाओ, लेकिन दिल्ली की जनता डबल इंजन के चक्कर में न पड़े, क्योंकि यह एक छलावा है। उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में भाजपा की डबल इंजन की सरकार है लेकिन दिल्ली की तरह कहीं भी मुफ़्त बिजली, पानी, शिक्षा और इलाज नहीं मिलता है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली में सरकारी स्कूल ठीक हुए। भाजपा की 20 राज्यों में सरकार है, लेकिन इनसे स्कूल ठीक नहीं हो रहे। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता को घर-घर जाकर जनता को यह बताना है कि अगर केजरीवाल चला गया तो बिजली बहुत महंगी हो जाएगी, घर चलाना मुश्किल हो जाएगा। जनता को बताना कि अगर यकीन न हो तो उत्तर प्रदेश, हरियाणा और गुजरात में अपने रिश्तेदारों से फोन करके पूछ लें कि कितनी महंगी बिजली है। छोटे-छोटे गरीब लोगों के हजारों रुपए के बिल आते हैं। पूरे देश में अकेला दिल्ली और पंजाब है जहां बिजली मुफ्त है।
श्री केजरीवाल ने कहा कि आज दिल्ली के 18 लाख बच्चे सरकारी स्कूलों में पढ़ते हैं। पिछले पांच साल में लगभग दस लाख बच्चे सरकारी स्कूलों से पास कर चुके हैं। यह 28 लाख परिवार हैं, जिनके बच्चों को हमने अच्छा भविष्य दिया।
इस दौरान गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली के अंदर विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। दिल्ली के अंदर एक तरफ भाजपा दिल्ली के लोगों के काम को रोकने के लिए किसी तरह से भी चुनाव जीतने का षड्यंत्र कर रही है। दूसरी तरफ दिल्ली का बेटा, दिल्ली का भाई अरविंद केजरीवाल जनता के कामों की रक्षा के लिए मुख्यमंत्री की कुर्सी को छोड़कर दिल्ली की जनता के साथ खड़े हैं। दिल्ली की जनता से केवल इतना कहना चाहता हूं कि दिल्ली के अंदर आप लोगों ने अरविंद केजरीवाल को प्रचंड बहुमत से मुख्यमंत्री बनाया। जिस तरह से आपने प्रचंड बहुमत से अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री बनाया उसी तरह अरविंद केजरीवाल ने भी दिल्ली के लोगों के लिए प्रचंड काम करके दिखाया। भाजपा के नेताओं से कहना चाहता हूं कि आपके अंदर काम रोकने की जितनी ताकत है, केजरीवाल में सौ गुना काम करने की ताकत है। तुम्हारा षड्यंत्र दिल्ली के लोगों के काम को ना रोक पाया, ना रोक पाएगा।