दिल्ली के लोगों के दिल में केजरीवाल जी बसते हैं : आतिशी
नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने सोमवार को नामांकन दाखिल करने से पहले रोड शो निकाला। रैली में मुख्यमंत्री आतिशी और ‘आप’ के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया भी शामिल हुए। इस मौके पर दोनों ने आईएएनएस से खास बातचीत की।
सीएम आतिशी ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि दिल्ली के लोगों के दिल में आम आदमी पार्टी और केजरीवाल जी बसते हैं। हमने पिछले पांच साल में जो काम किए हैं, लोग हमें उसी के आधार पर वोट देंगे।
उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके पास दिल्लीवालों के लिए करने के लिए कुछ भी नहीं है। उन्होंने आज तक कोई काम नहीं किया है।
वहीं, रैली में शामिल मनीष सिसोदिया ने भी आईएएनएस से बातचीत की। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में आम आदमी पार्टी के पक्ष में भारी जनसमर्थन है और यह जनसमर्थन हमें काम के आधार पर मिला है, क्योंकि अरविंद केजरीवाल जी काम भी करते हैं और जो काम रोकता है, उससे लड़ते भी हैं। उनके पास एक ऐसी टीम है, जो किसी भी कीमत पर नहीं टूटती है, बल्कि हर परिस्थिति में लड़ती है।
इस बीच, उन्होंने अपने विरोधियों को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि उनके पास गाली देने के अलावा कुछ भी नहीं है, लेकिन हम गाली नहीं देते हैं, बल्कि हमने जनता के लिए कई काम किए हैं और आज की तारीख में हमारे पास काम गिनाने के लिए बहुत कुछ है। हमने हर क्षेत्र में काम किए हैं। हमने शिक्षा, स्वास्थ्य सहित अन्य क्षेत्रों में दिल्ली की जनता के हितों को देखते हुए कई काम किए हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा को दिल्ली वालों ने महज एक ही काम दिया था कि आप लोग कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी देख लो, लेकिन ये लोग इस काम को भी ढंग से नहीं कर पाए।
इससे पहले आतिशी ने कालकाजी मंदिर में पूजा कर मां कालका का आशीर्वाद लिया।
उन्होंने कहा कि “आज मैं अपना नामांकन दाखिल करने जा रही हूं और नामांकन दाखिल करने से पहले मैं कालकाजी माई का आशीर्वाद लेने कालकाजी मंदिर आई हूं। कालकाजी माई का आशीर्वाद आप और कालकाजी समेत दिल्ली की जनता पर बना रहे। कालकाजी जी के लोगों ने मुझे बहुत प्यार दिया है, जिसके प्रति मैं अपना आभार प्रकट करती हूं।”
–आईएएनएस