NationalHindiNews

केकेआर कप्तान अजिंक्य रहाणे को भरोसा- अगले साल और मजबूत होकर वापसी करेंगे

Insight Online News

नई दिल्ली, 26 मई : गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) का आईपीएल 2025 का सफर रविवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार के साथ समाप्त हो गया।

मैच और पूरे सीजन के प्रदर्शन पर ईमानदारी से प्रतिक्रिया देते हुए कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा, “इस सीजन में हमारे लिए उतार-चढ़ाव रहे। हमारे पास मौके थे, लेकिन एक यूनिट के तौर पर हम बेहतर नहीं खेले। टीम की तैयारी और सीजन भर के प्रदर्शन पर रहाणे ने कहा, “एक कप्तान के तौर पर मैंने देखा कि तैयारी में सभी ने अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश की। जब आप एक सीजन जीतते हैं और अगले में खिताब बचाने उतरते हैं, तो यह आसान नहीं होता। सभी टीमों ने अच्छी तैयारी की थी और हमने भी पूरी कोशिश की। मैं बस इतना कह सकता हूं कि हम अगले साल और मजबूत होकर वापसी करेंगे।”

रहाणे ने गेंदबाजों के संघर्ष के बावजूद उनका समर्थन किया और कहा, “हमारी गेंदबाजी मिलीजुली रही, लेकिन मुझे लगता है कि उन्होंने अच्छा काम किया। पिचें बल्लेबाजों के लिए मददगार रहीं, इसलिए 200+ के स्कोर काफी देखने को मिले, लेकिन पूरे सीजन में हमारी गेंदबाजी यूनिट ने बेहतर प्रदर्शन किया।”

उन्होंने आगे कहा, “इस फॉर्मेट में गेंदबाजों को रन पड़ सकते हैं, लेकिन जब तक उनका सोचने का तरीका स्पष्ट हो, वही मायने रखता है। हर्षित, वैभव, वरुण, सुनील (नरेन) – सभी गेंदबाजों की सोच साफ थी। इसलिए बतौर यूनिट हम ठीक-ठाक खेले।”

रहाणे ने बल्लेबाजी पर चर्चा करते हुए कहा, “कभी-कभी जब आपने पहले अच्छे सीजन खेले होते हैं, तो खुद से उम्मीदें बढ़ जाती हैं। मुझे लगता है कि यही हमारे कुछ बल्लेबाजों के साथ हुआ। सभी खुद को साबित करने की कोशिश कर रहे थे, जो स्वाभाविक है।”

अंत में कप्तान ने भरोसा जताया कि खिलाड़ी इन अनुभवों से सीखेंगे और बेहतर बनकर लौटेंगे। उन्होंने कहा, “किसी के साथ भी ऐसा दौर आ सकता है। दुर्भाग्य से हमारी टीम में 2-3 खिलाड़ी ऐसे फॉर्म में नहीं थे, जिससे हमारी बल्लेबाजी कमजोर पड़ी। लेकिन ये खिलाड़ी अनुभवी हैं और मुझे पूरा यकीन है कि अगले साल ये और बेहतर होकर लौटेंगे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *