NationalHindiJharkhand NewsNews

बादेया गांव में बनेगा नेतरहाट जैसा कोल्हान आवासीय विद्यालय

Insight Online News

पश्चिम सिंहभूम, 10 जुलाई : खूंटपानी प्रखंड अंतर्गत बादेया गांव में कोल्हान आवासीय विद्यालय निर्माण का मार्ग गुरुवार को प्रशस्त हो गया। लंबे समय से चल रहे ग्रामीणों के विरोध के बावजूद डीसी चंदन कुमार के सख्त रवैये के कारण प्रशासन को सफलता मिली। पहले डीसी अनन्य मित्तल के कार्यकाल में मानकी, मुंडा और ग्रामीणों के उग्र विरोध से निर्माण कार्य ठप था, लेकिन डीसी चंदन कुमार के आने के बाद विरोध कमजोर पड़ गया।

करीब 13 एकड़ सरकारी परती भूमि (थाना संख्या 49, खाता संख्या 01) पर यह स्कूल बनेगा। प्रस्ताव के अनुसार स्कूल भवन, प्रशासनिक भवन, प्ले ग्राउंड, बास्केटबॉल कोर्ट, होस्टल, गार्डेन, पार्किंग, कंप्यूटर कक्ष, ध्यान योग सेंटर और ऑडिटोरियम बनाए जाएंगे। यह विद्यालय नेतरहाट आवासीय विद्यालय और इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय की तर्ज पर होगा। पढ़ाई, खानपान और शैक्षणिक वातावरण भी नेतरहाट के स्तर का होगा।

पहले इसका निर्माण मोजोडिम्बा गांव में प्रस्तावित था, लेकिन विरोध के कारण स्थल बदला गया। बादेया में भी विरोध हुआ, जिसके चलते प्रशासन ने छह नामजद सहित 50 अज्ञात ग्रामीणों पर एफआईआर दर्ज की। गुरुवार को प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया कि विद्यालय निर्माण हर हाल में होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *