Kumbh Update : कुंभ की अधिसूचना फरवरी अंत तकःमदन कौशिक
Insight Online News
हरिद्वार, 27 दिसम्बर : हरिद्वार कुंभ की तैयारियां के बीच शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने कहा है कि कुंभ की अधिसूचना फरवरी अंत तक जारी होगी। कुंभ मेले की अवधि 48 दिन होगी। उल्लेखनीय है कि इससे पहले कुंभ की अवधि चार माह होती रही है। कोरोना की वजह से सरकार फूंक-फूंक कर कदम रख रही है।
पहले कुंभ की दिसम्बर के अंत तक शुुरुआत हो जाती थी। 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर कुंभ का स्नान पर्व होता था। मकर संक्रांति स्नान पर्व इस बार भी होगा पर पहले जैसा नहीं।
हिन्दुस्थान समाचार