Lala Lajpat Rai Birth Anniversary : लाला लाजपत राय को मोदी और राजनाथ की श्रद्धांजलि
नयी दिल्ली 28 नवम्बर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने महान स्वतंत्रता सेनानी लाल लालपत राय को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की है।
श्री मोदी ने गुरूवार को एक टि्वट संदेश में कहा है, “ महान स्वतंत्रता सेनानी पंजाब केसरी लाला लाजपत राय को उनकी जन्म-जयंती पर कोटि-कोटि नमन।”
श्री सिंह ने भी अपने संदेश में कहा , “ पंजाब केसरी लाला लाजपत राय की जयंती के अवसर पर मैं उन्हें स्मरण एवं नमन करता हूँ। भारतीय स्वाधीनता संग्राम के दौरान उन्होंने देशवासियों के भीतर राष्ट्रप्रेम की भावना भरने और युवाओं को आगे आने के लिए प्रोत्साहित किया। उनका योगदान देश की भावी पीढ़ियों को भी प्रेरणा देता रहेगा।”
वार्ता