गलत नहीं किया तो लालू को सीबीआई की छापेमारी से डरने की जरूरत नहीं : चिराग
पटना, 20 मई । राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी को लेकर लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग़ पासवान ने कहा है कि अगर इस मामले में कोई गड़बड़ी नहीं हुई होगी तो लालू यादव को डरने की कोई बात नहीं है।
उन्होंने कहा कि लालू यादव के 17 ठिकानों पर चल रही सीबीआई की रेड की अभी मुझे पूरी जानकारी नहीं है लेकिन सीबीआई एक इंडिपेंडेंट एजेंसी है। क्या मामला है, क्या कारण है यह जांच का विषय है। चिराग ने कहा कि कोई भी छापेमारी समय और लोगों को देखकर नहीं की जाती है कि उस वक्त वह आदमी है या नहीं।
दरअसल, पटना में राबड़ी आवास पर जिस वक्त सीबीआई की टीम छापेमारी के लिए पहुंची थी उस समय न तो लालू यादव और ना ही तेजस्वी यादव थे। सूचना पाकर तेजप्रताप वहां पहुंचे थे। इस प्रश्न के जवाब में चिराग पासवान ने कहा कि इसे राजनीति से जोड़कर देखना गलत है।
(हि.स.)