Lalu Yadav Update : लालू यादव रिम्स से एयरपोर्ट के लिए हुए रवाना
रांची, 23 जनवरी : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव रिम्स के पेइंग वार्ड से एंबुलेंस से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए। लालू के साथ उनकी बेटी निशा भारती, सेवक लक्ष्मण और रिम्स के डॉक्टर एंबुलेंस में मौजूद थे। लालू की एक झलक पाने के लिए उनके समर्थकों के भीड़ उमड़ पड़ी है।
काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने लालू को एंबुलेंस के जरिये कड़ी सुरक्षा के बीच एयरपोर्ट के लिए ले जाया गया। इसके पूर्व ही बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव और तेज प्रताप एयरपोर्ट पहुंच चुके थे। उल्लेखनीय है कि शनिवार को मेडिकल बोर्ड की बैठक हुई । बैठक में लालू को एम्स भेजे जाने के लिए मेडिकल बोर्ड ने परमिशन दी थी।