HindiNews

जमीन घोटाला मामला : ईडी ऑफिस नहीं, सुप्रीम कोर्ट पहुंचे सीएम हेमंत

Insight Online News

जमीन घोटाला मामले में आज होनी थी पूछताछ, प्रवर्तन निदेशालय को भेजी चिट्‌ठी

रांची : जमीन से संबंधित मामले की पूछताछ के लिए ईडी ने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को आज बुलाया गया था। समन के मुताबिक 11 बजे उन्हें ईडी कार्यालय पहुंचना था, लेकिन वे नहीं पहुंचे हैं। वे अपने आवास से सीधा धुर्वा स्थित सचिवालय पहुंचे हैं। इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय को सीएमओ की ओर से चिट्‌ठी भेजी गयी है। चिट्‌ठी में क्या बातें लिखी हुई हैं, यह स्पष्ट नहीं हो सका है। वहीं उन्होंने ईडी के समन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में स्पेशल याचिका दायर की है। सुरक्षा के व्यापक इंतजाम तमाम कयासों के बीच ईडी ऑफिस के बाहर सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए थे। यहां सीआरपीएफ और झारखंड पुलिस के जवानों की तैनाती की गयी थी। एयरपोर्ट रोड भी पुलिस छावनी में तब्दील किया गया था। अब इन सभी को हटाया जा रहा है। कानूनी सलाह लेने की कही थी बात 14 अगस्त को हाजिर होने के संबंध पर सीएम हेमंत सोरेन ने ईडी को पत्र भेजा था। इस पत्र में उन्होंने ईड की ओर से भेजे गए नोटिस को गैर कानून बताते हुए कहा था कि वह कानूनी सलाह ले रहे हैं इसके बाद ही आगे का कोई कदम उठाएंगे। सीएम की ओर से भेजे गए पत्र मिलने के बाद ईड ने दूसरा समन जारी किया और 24 अगस्त यानी आज ईडी ऑफिस पहुंचने को कहा है। सीएम के पत्र का ईडी ने दिया था जवाब सीएम हेमंत सोरेन की ओर से ईडी को भेजे गए पत्र का जवाब ईडी ने दिया था। ईडी ने इस बात से इंकार किया है कि एजेंसी राजनीतिक वजहों से उन्हें समन कर रही है। ईडी ने बताया है कि जमीन घोटाले की जांच के दौरान आए तथ्यों के बाद ही उन्हें समन किया गया है। वहीं सीएम ने अपने पत्र में कहा था कि उन्होंने अपने और अपने परिजनों की संपत्ति की जानकारी 30 नवंबर 2022 को ईडी को दी थी। ईडी ने बताया है कि यह विवरण उसके पास उपलब्ध है लेकिन हालिया जांच में सोरेन परिवार की कई बेनामी संपत्तियों की जानकारी ईडी को मिली है। इस संबंध में ही उन्हें समन किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *