वर्ष 2020 की अंतिम अखिल भारतीय काव्य गोष्ठी
शीर्षक साहित्य परिषद् (भोपाल )की रांची शाखा की वर्ष 2020 की अंतिम अखिल भारतीय काव्य गोष्ठी राज्यसभा डायरेक्टर (संसद ) आदरणीय पीयूष कांति जी की अध्यक्षता में दिनांक 27/ 12 /20 को हर्षोल्लास के वातावरण में संपन्न हुई ।

आदरणीय अध्यक्ष महोदय ने हिंदी के तरफ विशेषकर आज के उन बच्चों का जो कि अंग्रेजी माध्यम में पढ़ रहे हैं, रूची अकृष्ट करने पर बल दिया ,वहीं कविता की बारीकियों को भी समझाया । शीर्षक साहित्य परिषद् के मार्गदर्शक आदरणीय राकेश तिवारी राही जी ने शीर्षक के उद्देश्यों और फेसबुक मंच द्वारा समिति नित्य दैनिक कार्य संचालित कर रचनाकारों को मंच देने का कर रही है बताया।
इस अखिल भारतीय काव्य गोष्ठी में उत्तर प्रदेश से राकेश तिवारी राही जी, दिल्ली से पीयूष कांति जी ,धनबाद से रत्ना वर्मा, प्रमिला श्री रिपुदमन पिनाकी जी ,पटना से कमल नयन श्रीवास्तव जी, जमशेदपुर से आरती श्रीवास्तव जी ,मुंबई से सीमा सिन्हा जी ,हजारीबाग से सुशांत कुमार पाठक जी ,रांची से मीनू सिन्हा मीनल जी , स्नेहा राय जी, गीता चौबे गूंज, रूणा रश्मि दीप्त, पुष्पा सहाय, रंजना वर्मा, बिम्मी प्रसाद, अनुराधा सिन्हा,रेणुबालाधार जी ने उतकृष्ट प्रस्तुति दी। संध्या चौधरी उर्वशी जी के संयोजन में संचालन मनीषा सहाय सुमन ने किया, धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ कवयित्री मीनू सिन्हा मीनल जी ने किया।