लातेहार: माओवादियों ने वाहनों को जलाया ,मुंशी की गोली मारकर हत्या
लातेहार। जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ओरसापाट गांव के पास हो रहे सड़क निर्माण कार्य स्थल पर बुधवार की रात भाकपा माओवादी नक्सलियों ने दो वाहनों में आग लगा दी।
वहीं सड़क निर्माण कार्य के मुंशी मोहम्मद अयूब की गोली मारकर हत्या कर दी। मोहम्मद अयूब ओरसापाट गांव का रहने वाला था। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की रात लगभग 10 की संख्या में हथियारबंद नक्सली सड़क निर्माण कार्य स्थल पर पहुंचे और वहां खड़े जेसीबी तथा एक अन्य वाहन में आग लगा दी। इस घटना में जेसीबी पूरी तरह जल गयी।
इसके बाद नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य में मुंशी का काम कर रहे मोहम्मद अयूब को उसके घर से निकाल कर बाहर लाया और गोली मारकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली वहां से निकल गए।
घटना की जानकारी होने के बाद लातेहार एसपी कुमार गौरव के निर्देश पर पुलिस की टीम पूरे इलाके को सील कर छापेमारी अभियान तेज कर दी है। एसपी कुमार गौरव ने बताया कि भाकपा माओवादी के नक्सलियों ने
इस घटना को अंजाम दिया है। उन्होंने कहा कि पूरे इलाके में छापेमारी की जा रही है।