जेएससीसी का घेराव करने जा रहे छात्रों पर लाठीचार्ज, तीन हिरासत में
रांची, 16 दिसंबर । जेएससीसी-सीजीएल परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन रोके जाने का अभियान चलाने वाले छात्रों पर सोमवार को पुलिस ने लाठियां बरसायीं। घेराव करने जा रहे छात्रों को पहले पुलिस ने रोकने का प्रयास किया लेकिन नहीं मानने पर उनपर लाठीचार्ज किया गया। प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर मारा। मौके पर छात्र नेता देवेंद्रनाथ महतो, मधु रजक और मनोज कुमार महतो को हिरासत में लिया गया है।
उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री और एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने सोमवार देर रात बताया कि डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन सोमवार से शुरू हुआ है। उन्हें सूचना मिली कि कुछ उम्मीदवारों को उनका डॉक्यूमेंट फाड़ने और जेएसएससी कार्यालय में प्रदर्शन होने वाला है। जिसे लेकर एसडीओ ने परिसर में धारा 163 के अंतर्गत निषेधाज्ञा जारी की।
सोमवार को जब डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन कार्य चल रहा था, तब नामकुम बाजार से सदाबहार चौक तक 200 की संख्या में प्रदर्शनकारी पहुंचे थे, जिनका नेतृत्व देवेंद्र महतो कर रहे थे। वहां मौजूद दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी द्वारा समझाने के बाद भी सड़क जाम और डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के लिए आ रहे छात्रों को प्रभावित कर रहे थे। इसके बाद प्रशासन ने हल्का बल प्रयोग किया। साथ ही देवेंद्र महतो और उनके दो साथी मधु रजक और मनोज महतो को हिरासत में लिया गया।
एसएसपी ने कहा कि सोशल मीडिया पर लगातार बाते आ रही थी कि बड़ा ही उग्र आंदोलन किया जायेगा। इस वजह से संयुक्त आर्डर निकाला गया। इसके बाद एसडीओ ने जेएसएससी कार्यालय और सदाबहार चौक के 500 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा जारी की थी। उन्होंने कहा कि आयोग और सरकार के समक्ष अपनी बातों को रखें। सड़क जाम नहीं हो, स्कूल के बच्चे नहीं फंसे और विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए यह कार्रवाई की गयी। एसएसपी ने कहा कि कोई भी आंदोलन ना करें। आपके आंदोलन से आम जनता को परेशानी होगी और विधि व्यवस्था की समस्या होगी तो वह विधि अनुरुप कार्रवाई करेगी। इससे पूर्व भी 30 सितंबर को हिंसक प्रदर्शन हुआ था। उस दौरान पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे, और तोड़ फोड़ किया गया था। उस मामले की भी जांच की जा रही है।
वहीं जेएसएससी के सचिव सुधीर कुमार ने बताया कि 430 छात्रों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया गया है। आगे भी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन जारी रहेगा।