लक्ष्मी इंडिया फाइनेंस लिमिटेड का आईपीओ 29 जुलाई को खुलेगा, प्राइस बैंड 150-158 रुपये प्रति शेयर
नई दिल्ली/मुंबई, 23 जुलाई । गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) लक्ष्मी इंडिया फाइनेंस लिमिटेड का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) निवेशकों के लिए मंगलवार, 29 जुलाई को खुलेगा। कंपनी ने इसके लिए मूल्य का दायरा (प्राइस बैंड) 150-158 रुपये प्रति शेयर तय किया है।
कंपनी ने बुधवार को जारी एक बयान में बताया कि उसका आईपीओ 29 जुलाई को खुलेगा और 31 जुलाई को बंद होगा। लक्ष्मी इंडिया फाइनेंस लिमिटेड ने अपने 10 रुपये अंकित मूल्य वाले इस आईपीओ के लिए मूल्य का दायरा 150-158 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी की योजना इसके जरिए 254 करोड़ रुपये जुटाने की है।
लक्ष्मी इंडिया फाइनेंस लिमिटेड के अनुसार निवेशक न्यूनतम 94 इक्विटी शेयरों और उसके बाद 94 इक्विटी शेयरों के गुणकों में बोली लगा सकते हैं। ये आईपीओ 18,453,575 इक्विटी शेयरों तक के नए निर्गम और प्रमोटर तथा प्रमोटर समूह के विक्रय शेयरधारकों द्वारा 5,638,620 इक्विटी शेयरों तक की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का मिश्रण है।
कंपनी ने बताया कि नए शेयरों की बिक्री से प्राप्त धनराशि का उपयोग पूंजी आधार को मजबूत करने के लिए किया जाएगा, ताकि ऋण और सामान्य कंपनी के कामकाज के लिए भविष्य की पूंजीगत जरूरतों को पूरा किया जा सके।
उल्लेखनीय है कि लक्ष्मी इंडिया फाइनेंस एक गैर-जमा राशि स्वीकार करने वाली गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी है, जो भारत के ऋण बाजार में वंचित ग्राहकों की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने पर केंद्रित है। ये ग्राहकों को एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु और मझोले उद्यम) ऋण, वाहन ऋण, निर्माण ऋण और अन्य ऋण समाधान सहित विविध उत्पाद पोर्टफोलियो प्रदान करती है। मार्च, 2025 तक इस कंपनी का परिचालन नेटवर्क राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश के ग्रामीण, अर्ध-शहरी और शहरी क्षेत्रों में कुल 158 शाखाओं तक फैला हुआ है।