HindiJharkhand NewsNewsPolitics

मंईया योजना की तरह दिव्यांग, विधवा और वृद्धों को भी मिले राशि : डॉ नीरा

कोडरमा, 6 मार्च । राज्य में मंईयां सम्मान योजना की तरह दिव्यांग, विधवा और वृद्धों को भी 2500 प्रति महीने की राशि मिलनी चाहिए। कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव ने गुरुवार को विधानसभा में इस आशय की मांग करते हुए सवाल किया कि इनसे राज्य की हेमंत सरकार की क्या दुश्मनी है। उन्होंने आरोप लगाया कि दरअसल लोगों को लॉलीपॉप देकर हेमंत सरकार ठगती रही है। सरकार को चाहिए कि मंईया सम्मान योजना की तरह ही सभी दिव्यांग, विधवा और वृद्धों को भी पेंशन का भुगतान करे। एक अन्य मामले में उन्होंने कहा कि जब राज्य की हेमंत सरकार सवालों पर या जनमुद्दों पर जवाब नहीं दे पाती तो सिर्फ केंद्र पर बकाया का भ्रम फैलाती है।

यदि बकाया है तो विपक्ष भी साथ देने को तैयार है, पर हकीकत यही है कि पब्लिक सेक्टर उपक्रम पर कथित बकाया को केंद्र पर बकाया बताकर जनता को भरमाने का काम किया जा रहा है। विधायक डॉ नीरा यादव ने कहा कि झारखंड के विभिन्न विभागों में रिक्त पद घट गए, इसपर भी सरकार जवाब नहीं दे पा रही।

इस सत्र में मुखर होकर अपनी बात रखने वाली भाजपा विधायक डॉ नीरा यादव ने कहा कि कोडरमा, डोमचांच और झुमरीतिलैया सहित अन्य जगहों पर पेयजल की आपूर्ति नियमित तौर पर हो, पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित हो, इसको लेकर भी उन्होंने मामला उठाया।

वहीं कोडरमा में जेजे कॉलेज से मेघातरी तक फोर लेन सड़क निर्माण के लिए वन विभाग का अनापत्ति पत्र नहीं मिलने के कारण निर्माण कार्य आगे नहीं बढ़ रहा है। इसके लिए भी राज्य सरकार से त्वरित कार्यवाही करने की मांग की गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *