Liquor recovered in Bihar : पुलिस ने छापेमारी कर 15 लीटर देसी शराब किया बरामद
भागलपुर, 21 जनवरी।जिले के बाबरगंज थाना क्षेत्र के अंबे रोड के समीप पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार को छापेमारी कर 15 लीटर देसी शराब बरामद किया है।
पुलिस ने मौके पर से शराब कारोबारी रामविलास शर्मा को भी गिरफ्तार किया है। इस दौरान शराब बनाने वाले कई सामग्री भी बरामद किया गया है। मौके पर मद्म निषेध इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार ने शराब को नाले में गिराकर नष्ट कर दिया। बताया जा रहा है कि रामविलास लंबे समय से देसी शराब का कारोबार करता था। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दिया। सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की। पुलिस गिरफ्तार रामविलास से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
(हि.स.)