HindiNationalNewsPolitics

आगामी विधानसभा चुनाव में लोजपा(रामविलास) का टिकट जीत की गारंटी : चिराग

पटना, 28 नवंबर : लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने आज कहा कि झारखंड चुनाव के परिणाम के बाद इस प्रकार का विश्वास स्थापित हो चुका है कि आगामी विधानसभा चुनाव में लोजपा (रामविलास) का टिकट जीत की गारंटी है।
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश कार्यालय में लोजपा का 24 वां स्थापना दिवस समारोह पूरे धूमधाम के साथ मनाया गया। स्थापना दिवस कार्यक्रम की शुरूआत लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक, पूर्व केंद्रीय मंत्री, पद्मभूषण स्व. रामविलास पासवान के तैल चित्र पर पुष्पापांजलि और पार्टी कार्यालय में झंडोत्तोलन से प्रारंभ हुआ।
इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा,मैं बार बार अपनी सभाओं में ये कहता हूं कि मैं शेर का बेटा हूं, लेकिनआज के इस भावुक क्षण में मुझे कहना है कि मैं शेरनी का भी बेटा हूं। उन्होंने कहा कि झारखंड चुनाव के परिणाम के बाद इस प्रकार का विश्वास स्थापित हो चुका है कि आगामी विधानसभा चुनाव लोजपा (आर) का टिकट जीत की गारंटी है। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को मेरी पार्टी की सफलता रास नहीं आ रही है। ऐसे लोग ये पचा नहीं पा रहे हैं कि लोजपा (आर) दिन प्रतिदिन कैसे पूरी मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है। पार्टी के 100 प्रतिशत स्ट्राइक रेट को मेनटेन करने की जिम्मेदारी बिहार के विधानसभा में हमारे कार्यकर्ताओं और जिला संगठन की है।
श्री पासवान ने कहा कि श्रद्धेय रामविलास पासवान जी का कभी संकल्प रहा था कि झारखंड में भी लोक जनशनक्ति पार्टी (रामविलास) का सपना साकार हो। झारखंड विधानसभा चुनाव में सफलता के लिये चिराग पासवान ने पार्टी के नवनिर्वाचित विधायक जनार्दन पासवान, झारखंड प्रभारी अरुण भारती के साथ सह प्रभारी रहे राजेश वर्मा वर्मा और कुमार सौरभ सिंह का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव में लोक जनशक्ति पार्टी (आर) के 100 प्रतिशत स्ट्राइक रेट सुनिश्चित करने के लिये कार्यकर्ताओं को कमर कसने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन, भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी संजय मयूख उपस्थित रहे।
उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने स्थापना दिवस कार्यक्रम के अवसर पर बधाई और शुभकामना देते हुये आगे राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की मजबूती के लिये सामूहिक प्रयास पर बल दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *