लोबिन हेम्ब्रम भाजपा में शामिल, बोले- झामुमो नहीं, नेता से नाराजगी
रांची। कोल्हान से झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कद्दावर नेता चंपाई सोरेन के बाद पार्टी के एक और पूर्व विधायक पर भगवा रंग चढ़ गया है. संताल परगना के बोरियो से निर्वाचित लोबिन हेम्ब्रम भी अब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए. रांची के भाजपा मुख्यालय में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ली. झारखंड भाजपा कार्यालय में आयोजित समारोह में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने लोबिन हेम्ब्रम का स्वागत किया.
लोबिन हेम्ब्रम ने कहा है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) से उनकी कोई नाराजगी नहीं है. वह पार्टी की नई पीढ़ी के नेता से नाराज हैं. पुराने नेताओं की कोई इज्जत पार्टी में नहीं रह गई है. धीरे-धीरे पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता झामुमो से किनारा कर लेंगे. अभी और कई लोग पार्टी छोड़ेंगे. इसके पहले चंपाई सोरेन ने भी ऐसे ही संकेत दिए थे. हालांकि, उन्होंने खुलकर कुछ नहीं कहा, लेकिन पत्रकारों ने जब उनसे लोबिन हेम्ब्रम के बारे में पूछा था, तो उन्होंने कहा- अभी देखते जाइए.