HindiNationalNews

मध्य प्रदेश : महू में सड़क हादसा, चार की मौत

इंदौर । मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर के करीब महू में हुए सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हुई है। वहीं 10 लोग घायल हुए हैं, घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।

मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा मानपुर पुलिस थाने के भैरव घाट क्षेत्र में हुआ। यहां गुरुवार-शुक्रवार की रात को एक सवारी वाहन ट्रैवलर ने पहले बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मारी और उसके बाद वह एक टैंकर में जा घुसा।

इस हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत हुई है, वहीं ट्रैवलर में सवार दो अन्य लोगों को जान गंवानी पड़ी है, इसके अलावा ट्रैवलर वाहन में सवार 10 लोग घायल हुए हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सवारी वाहन ट्रैवलर तेज रफ्तार से जा रहा था और उसी के चलते यह भीषण हादसा हुआ है।

हादसे की भयावहता का इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि टैंकर से हुई टक्कर के बाद ट्रैवलर वाहन के परखच्चे उड़ गए हैं। बताया गया है कि ट्रैवलर वाहन में सवार लोग कर्नाटक के निवासी थे और महाकाल के दर्शन करने उज्जैन आए हुए थे। वह वापस महाराष्ट्र की तरफ जा रहे थे।

सवारी वाहन ने पहले बाइक सवार लोगों को टक्कर मारी, जिसमें दो युवक सवार थे, जिनकी पहचान शुभम और हिमांशु के तौर पर हुई है। इन दोनों की हादसे में मौत हुई है। वहीं ट्रैवलर में सवार दो महिलाओं की भी मौत होने की सूचना है। हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस जवान मौके पर पहुंचे और हादसे में घायल लोगों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। घायलों की संख्या 10 बताई जा रही है।

–आईएएनएस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *