रूस के कामचटका तट के पास 7.4 तीव्रता का भूकंप, सुनामी अलर्ट वापस लिया गया
मॉस्को/कामचटका, 20 जुलाई । रूस के सुदूर पूर्वी क्षेत्र कामचटका के तट के पास रविवार को 7.4 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप दर्ज किया गया। हालांकि प्रारंभिक रूप से सुनामी की चेतावनी जारी की गई थी, लेकिन कुछ ही समय बाद इसे वापस ले लिया गया।
जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (जीएफजेड) के अनुसार, यह भूकंप कामचटका के पूर्वी तट के पास 10 किलोमीटर की गहराई में आया। प्रारंभ में इसकी तीव्रता 6.7 मापी गई थी, जिसे बाद में संशोधित कर 7.4 कर दिया गया। यूरोपियन मेडिटेरेनियन सिस्मोलॉजिकल सेंटर (ईएमएससी) ने भी भूकंप की तीव्रता 7.4 बताई है।
भूकंप के बाद अमेरिकी राष्ट्रीय सुनामी चेतावनी केंद्र ने हवाई राज्य के लिए सुनामी की निगरानी चेतावनी जारी की थी, जिसे जल्द ही रद्द कर दिया गया।
रूसी समाचार एजेंसी ‘टास’ ने स्थानीय आपातकालीन सेवाओं के हवाले से बताया कि कामचटका क्षेत्र के लिए जारी सुनामी चेतावनी भी अब हटा ली गई है। इससे पहले, राजधानी पेट्रोपावलोव्स्क-कामचात्स्की समेत कई तटीय इलाकों में 60 सेंटीमीटर तक ऊंची लहरें उठने की संभावना जताई गई थी।
हालांकि, अब तक किसी जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है, लेकिन भूकंप के झटकों के चलते स्थानीय लोगों में घबराहट देखी गई। प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और आपातकालीन टीमें अलर्ट पर हैं।
उल्लेखनीय है कि कामचटका क्षेत्र भूकंपीय दृष्टि से सक्रिय क्षेत्र माना जाता है और यहां समय-समय पर तेज भूकंप आते रहते हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि समुद्र में इतनी कम गहराई पर आया यह भूकंप और भी गंभीर स्थिति पैदा कर सकता था, यदि समय रहते चेतावनियां जारी न की जातीं। फिलहाल क्षेत्र में स्थिति सामान्य है, लेकिन अधिकारियों ने नागरिकों से सतर्क रहने और किसी भी आपात स्थिति में निर्देशों का पालन करने की अपील की है।