Bihar NewsHindiNationalNewsPolitics

आरोप लगाना और भाग जाना, विपक्ष की आदत बन गई : चिराग पासवान

पटना। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने मंगलवार को विपक्ष के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के झूठ बोलने के आरोप लगाने पर पलटवार किया।

चिराग पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्री ने क्या झूठ बोला है, यह बताएं। आजकल विपक्ष की आदत बन गई है कि झूठ बोलना और भाग जाना। पत्रकारों से बातचीत करते हुए केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है और देश की जनता यह सब बातें देखती है और उसी के आधार पर अपना फैसला करती है।

एक झूठ बोलने वाले मुख्यमंत्री दिल्ली में थे, जो बड़े-बड़े वादे कर के आए थे, उनके साथ देश की जनता ने क्या किया, 10 साल के बाद दिल्ली की सत्ता से उन्हें बाहर कर दिया। इसी तरीके से अगर देश में कोई झूठ बोलता है तो लोकतंत्र में इतनी ताकत है कि उस व्यक्ति को अगले चुनाव में जनता अपना फैसला सुना देगी।

उन्होंने कहा, “अब यही पैमाना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भी है। इसका मतलब कहीं न कहीं पिछले तीन बार से वह अपनी बातों पर खरे उतरते हैं। आज की तारीख में प्रधानमंत्री मोदी के वादे, उनके वादों को पूरा करने की गारंटी है और यही कारण है कि आज तीसरी बार सत्ता में आए। यह कोई सामान्य बात नहीं है कि सरकार एक ही व्यक्ति की सरकार चुने।”

उन्होंने राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि 90 के दशक में जिस तरीके से बिहार में एक के बाद एक गलत नीतियां लागू की गईं, भ्रष्टाचार की हदों को पार किया गया, परिणाम स्वरूप उसके बाद कभी इनका दल अकेले बहुमत में नहीं आ पाया। हमेशा इनको मुख्यमंत्री के लिए बैसाखी का सहारा लेना पड़ा। यह दर्शाता है कि झूठ उन्होंने बोला था। तीसरी बार पीएम मोदी को प्रधानमंत्री पद देना यह बताता है कि जनता ने उनके वादों पर मुहर लगाई है।

–आईएएनएस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *