HindiNationalNewsPolitics

ममता ने 30वें कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का उद्घाटन किया

कोलकाता 04 दिसंबर : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को 30वें कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव(केआईएफएफ) का उद्घाटन किया।
समारोह में दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा, बंगाली सुपरस्टार देव, पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली तथा अन्य गणमान्य हस्तियां मौजूद रही।
इस मौके पर सुश्री बनर्जी ने कहा, “सत्यजीत रे के शब्दों में ‘सिनेमा की खासियत मानव मन की अंतरंगता को पकड़ने और संप्रेषित करने की क्षमता है।’ यह एक सार्वभौमिक भाषा है जो हम सभी को जोड़ती है। पूरे राज्य के सिनेप्रेमी हर साल कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (केआईएफएफ) का बेसब्री से इंतजार करते हैं। आज मुझे ढोनो धन्यो ऑडिटोरियम में अध्यक्ष गौतम घोष जैसे दिग्गजों और शत्रुघ्न सिन्हा और सौरव गांगुली जैसी प्रतिष्ठित हस्तियों की उपस्थिति में केआईएफएफ के 30वें संस्करण का उद्घाटन करने का सौभाग्य मिला।”
उन्होंने आगे कहा कि यह महोत्सव कलात्मक अभिव्यक्ति का प्रतीक बन गया है, जो क्षेत्रीय सिनेमा को बढ़ावा दे रहा है। केआईएफएफ एक ऐसा मंच है जो लोगों को जोड़ता है तथा उन्हें फिल्म की गहन शक्ति को तलाशने और अपनाने का मौका देता है। आपकी भागीदारी के साथ मुझे विश्वास है कि केआईएफएफ-2024 एक शानदार सफलता होगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *