टॉप 10 में शामिल देश की 9 कंपनियों के मार्केट कैप में 3.35 लाख करोड़ की बढ़ोतरी, रिलायंस को सबसे ज्यादा फायदा
नई दिल्ली, 18 मई । घरेलू शेयर बाजार में पिछले कारोबारी सप्ताह के दौरान हुई खरीद-बिक्री के कारण देश की टॉप 10 मोस्ट वैल्यूड कंपनियों में से 9 कंपनियों के मार्केट कैप में 3.35 लाख करोड़ रुपये से अधिक की बढ़ोतरी हो गई। इनमें सबसे अधिक फायदा रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ। दूसरी ओर, टॉप 10 में शामिल 1 कंपनियों के मार्केट कैप में 19 हजार करोड़ रुपये से अधिक की गिरावट आ गई।
इस सप्ताह के कारोबार के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (टीसीएस), आईसीआईसीआई बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई), आईटीसी, बजाज फाइनेंस, हिन्दुस्तान यूनिलीवर और इंफोसिस के मार्केट कैप में 3,35,048.62 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हो गई। दूसरी ओर, भारती एयरटेल के मार्केट कैप में 19,330.14 करोड़ रुपये की गिरावट आ गई।
12 मई से 16 मई के बीच हुए कारोबार के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 1,06,703.54 करोड़ रुपये बढ़ कर 19,71,139.96 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया। इसी तरह आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैप 46,306.99 करोड़ रुपये उछल कर 10,36,322.32 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया। इसके अलावा, टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का मार्केट कैप 43,688.40 करोड़ रुपये की उछाल के साथ 12,89,106.49 करोड़ रुपये के स्तर पर इंफोसिस का मार्केट कैप 34,281.79 करोड़ रुपये बढ़ कर 6,60,365.49 करोड़ रुपये के स्तर पर, एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 34,029.11 करोड़ रुपये की तेजी के साथ 14,80,323.54 करोड़ रुपये के स्तर पर, बजाज फाइनेंस का मार्केट कैप 32,730.72 करोड़ रुपये बढ़ कर 5,69,658.67 करोड़ रुपये के स्तर पर, आईटीसी का मार्केट कैप 15,142.09 करोड़ रुपये की मजबूती के साथ 5,45,115.06 करोड़ रुपये के स्तर पर, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) का मार्केट कैप 11,111.15 करोड़ रुपये बढ़ कर 7,06,696.04 करोड़ रुपये के स्तर पर और हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप 11,054.83 करोड़ रुपये उछल कर 5,59,437.68 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया।
दूसरी ओर, टॉप 10 कंपनियों में शामिल इकलौती कंपनी भारती एयरटेल का मार्केट कैप सोमवार से शुक्रवार के कारोबार के बाद 19,330.14 करोड़ रुपये कम होकर 10,34,561.48 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया।
मार्केट कैप के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज 19,71,139.96 करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) के साथ देश की सबसे अधिक मार्केट कैप वाली कंपनी रही। इसके बाद एचडीएफसी बैंक (कुल मार्केट कैप 14,80,323.54 करोड़ रुपये), टीसीएस (कुल मार्केट कैप 12,89,106.49 करोड़ रुपये), आईसीआईसीआई बैंक (कुल मार्केट कैप 10,36,322.32 करोड़ रुपये), भारती एयरटेल (कुल मार्केट कैप 10,34,561.48 करोड़ रुपये), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (कुल मार्केट कैप 7,06,696.04 करोड़ रुपये), इंफोसिस (कुल मार्केट कैप 6,60,365.49 करोड़ रुपये), बजाज फाइनेंस (कुल मार्केट कैप 5,69,658.67 करोड़ रुपये), हिंदुस्तान यूनिलीवर (कुल मार्केट कैप 5,59,437.68 करोड़ रुपये) और आईटीसी (कुल मार्केट कैप 5,45,115.06 करोड़ रुपये) के नाम सबसे मूल्यवान टॉप 10 कंपनियों के लिस्ट में दूसरे से दसवें स्थान पर बने रहे।