EnglishNationalNewsPolitics

मायावती : केवल औपचारिकता पूर्ति वाला न हो यूपी विधानसभा सत्र

Insight Online News

राजनीतिक स्वार्थ, द्वेष व कटुता को त्यागकर आगे बढ़ने की जरूरत पर दिया जाेर

लखनऊ, 11 अगस्त : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने सोमवार को कहा कि आज से उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र शुरु हुआ है। यह सत्र संक्षिप्त होने के बावजूद केवल औपचारिकता पूर्ति वाला न हो, बल्कि इसको सही से प्रदेश व जनहित में उपयोगी बनाना ज़रूरी है। इसके लिए सरकार एवं विपक्ष दोनों को अपने-अपने राजनीतिक स्वार्थ, द्वेष व कटुता आदि को त्याग कर आगे बढ़ना होगा।

मायावती ने आज एक्स पर पोस्ट करते ​हुए लिखा कि संसद का जो अभी मानसून सत्र चल रहा है उसके भी पूरी तरह शान्तिपूर्ण तरीके से नहीं चलने से वह जन अपेक्षा के अनुसार सही से कार्य नहीं कर पा रहा है। इस कारण जनता व देश के ज्वलन्त मुद्दों पर पूरी गंभीरता से चर्चा नहीं हो पाने से लोगों में चिन्ता स्वाभाविक है। उन्होंने कहा कि वैसे भी भारतीय व्यापार पर भारी अमेरिकी टैरिफ के कारण देश की अर्थव्यवस्था व विकास पर जो बुरा प्रभाव पड़ने की आशंका है, उसकी चर्चा व्यापक रूप से हर जगह गर्म है। इस पर ख़ास तौर से संसद में सही से चिन्तन-मनन करने की ज़रूरत है, क्योंकि यह देश के ’अच्छे दिन’ से जुड़ा देशहित का ख़ास मुद्दा है तथा जिसे हल्के में लेकर देश के भविष्य को दाव पर नहीं लगाया जा सकता है। सरकार व विपक्ष दोनों इस पर उचित व समुचित ध्यान दें।

बसपा प्रमुख ने कहा कि चाहे वोटर व वोटर सूची तथा उसके रिवीज़न एवं ईवीएम आदि से सम्बंधित देश, जनहित एवं लोकतंत्र से जुड़े मामलों में जो किस्म-किस्म की बातें देश में चल रही हैं। उन संदेहों को अवश्य ही यथाशीघ्र दूर किया जाए तो यह बेहतर होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *