मुख्यमंत्री को गढ़वा जिला परिषद के सदस्यों ने ज्ञापन सौंपा
रांची, 3 अगस्त । झारखंड विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री कक्ष में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से गुरुवार को पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर के नेतृत्व में जिला परिषद, गढ़वा के सदस्यों ने मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने मुख्यमंत्री से जिला परिषद को और सशक्त और प्रभावी बनाने की दिशा में उचित पहल करने का आग्रह किया ।
मुख्यमंत्री से मुलाकात करने वालों में जिला परिषद अध्यक्ष शांति देवी और सदस्य अर्चना प्रकाश, शर्मा रजनी ,शंभू चंद्रवंशी, धर्मराज पासवान और अजय चौधरी शामिल थे।