भाजपा की सरकार बनी तो संताल पगरना में करेंगे मिनी एनआरसी लागू : बाबूलाल मरांडी
दुमका, 12 जून । भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य में भाजपा की सरकार बनने पर संताल परगना में मिनी एनआरसी (नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन) लागू होगी। सोमवार को संताल परगना के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे बाबूलाल मरांडी ने परिसदन भवन में प्रेस कांफ्रेंस में पाकुड़ और साहिबगंज इलाके में बांग्लादेशी घुसपैठ की समस्या पर चिंता जताते हुए कहा कि संताल परगना के पाकुड़, महेशपुर और साहिबगंज में गलत तरीके से ऐसे लोगों को सरकारी जमीन बंदोबस्त की गई है।
बाबूलाल मरांडी ने कहा बांग्लादेशी घुसपैठ की समस्या से सबसे अधिक प्रभावित यहां के संताल और पहाड़िया हो रहे हैं। इस कारण भाजपा की अगली सरकार बनती है तो संथाल परगना में मिनी एनआरसी करायेंगे। इससे पता चले कि संताल परगना में कहां से लोग आकर यहां के निवासी बन रहे हैं। बाबूलाल मरांडी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कहा कि नीतीश कुमार भाजपा के लिए कोई बड़ा फैक्टर नही हैं।
हिन्दुस्थान समाचार