HindiNationalNewsReligiousSpiritual

अजमेर में मिनी उर्स का आगाज इस्लामिक कलेंडर के नव हिजरी सन 1444 से होगा

Insight Online News

अजमेर 21 जुलाई : राजस्थान में ख्वाजा की नगरी अजमेर में मोहर्रम के मौके पर आयोजित मिनी उर्स 2022 का आगाज इस्लामिक कलेंडर के नव हिजरी सन 1444 से होगा।

चांद दिखाई देने पर हिजरी सन 1443 का समापन एवं नव हिजरी सन 1444 के आगाज के साथ ही एक से दस अगस्त तक मोहर्रम का आयोजन होगा यानी चांद दिखाई देने पर 30 अथवा 31 जुलाई से आठ या नौ अगस्त तक मिनी उर्स अजमेर शरीफ में भरा जाएगा जिसमें देश दुनिया से हजारों अकीदतमंद जायरीन शिरकत करेंगे। मुख्य ताजिया कार्यक्रम नौ अगस्त को होगा।

अजमेर जिला प्रशासन एवं दरगाह कमेटी ने अंजुमन की दोनों कमेटियों के साथ मिलकर दरगाह के अंदर की व्यवस्थाओं के अलावा दरगाह के बाहर एवं कायड़ विश्राम स्थली पर जायरीनों के लिए सभी तरह की पुख्ता व्यवस्था करना शुरू कर दिया है। देश, प्रदेश एवं अजमेर में विशेष सुरक्षा बंदोबस्त किए जाने को लेकर भी पुलिस मुख्यालय से विशेष निर्देश दिए गए हैं।

अनुराग जोरा, वार्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *