HindiJharkhand NewsNewsPolitics

मदरसा में मॉडर्न शिक्षा के लिये देंगे कम्पयूटरः मंत्री हफीजुल अंसारी

रांची, 21 दिसंबर । अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन अंसारी इस्लामी मरकज के जरिये चलाए जा रहे मदरसा को मॉडर्न मदरसा बनाने में पूरा सहयोग देने पर बल दिया। उन्होंने मध्याह्न भोजन की व्यवस्था के साथ मरकज के कागजात उपलब्ध कराने पर मदरसे में हॉस्टल देने और मदरसा में मॉडर्न शिक्षा के लिये कम्पयूटर देने की बात कही।

मंत्री हफीजुल अंसारी शनिवार को हिंदपीढ़ी स्थित इस्लामी मरकज में आयोजित सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्हें मरकज की ओर से मोमेंटो के साथ सम्मानित किया गया। इस दौरान इस्लामी मरकज के नायब मोहतमिम कारी अय्यूब और एदारा ए शरीया झारखंड के नाजिमे आला मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी ने संयुक्त रूप से मंत्री को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने मांग की कि दूसरे स्कूलों एवं मदरसों की भांति इस्लामी मरकज में चल रहे मदरसा के 150 बच्चों के मध्याह्न भोजन की व्यवस्था, शिक्षा को और बेहतर बनाने एवं यहां के बच्चों को तकनीकी शिक्षा से जोड़ने के लिये 50 कम्प्यूटर की व्यवस्था, मदरसे की जर्जर स्थिति में सुधार सहित मदरसा को आगे बढ़ाने निर्माण कार्य के लिए सरकारी स्तर पर फंड की व्यवस्था कराई जाए।

सुन्नी बरैलवी सेंट्रल कमेटी के महासचिव अकीलुर्रहमान और प्रवक्ता मो इसलाम ने स्कूल एवं मदरसों में पढ़ रहे छात्रों के लिए स्कॉलरशिप की व्यवस्था सहित अन्य समस्याओं से अवगत कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *