झारखंड राज्य पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता का मंत्री ने किया शुभारंभ
रांची। रांची के डोरंडा स्थित जैप वन में सोमवार को 16वीं झारखंड राज्य पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। खेल मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने प्रतियोगिता का उद्धाटन किया। मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने सबसे पहले शहीद स्मारक पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
इस मौके पर डीजीपी अनुराग गुप्ता, जैप एडीजी प्रिया दुबे, जैप आईजी राजकुमार लकड़ा, जैप डीआईजी मयूर पटेल कन्हैयालाल, जैप कमांडेंट राकेश रंजन समेत कई पुलिस अधिकारी उपस्थित थे। इस खेलकूद प्रतियोगिता में लगभग 1500 पुलिस खिलाड़ी भाग लेंगे। बेहतर खेलने वाले खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली टीम के लिए किया जायेगा।
खेलकूद प्रतियोगिता में फुटबॉल, बास्केटबॉल, टेबल टेनिस, पेंचाक सिलाट, योग, वॉलीबॉल, हॉकी, कुश्ती, कबड्डी, क्रास कंट्री, मैराथन, हैंडबॉल, तीरंदाजी, खो-खो, एथलेटिक्स, जिमनास्टिक, बॉक्सिंग, जूडो, वुशु, ताइक्वांडो, वेटलिफ्टिंग, कराटे, बॉडीबिल्डिंग और पावरलिफ्टिंग शामिल हैं। प्रतियोगिता में कुल आठ टीम भाग ले रही है। इस दौरान सीआईडी, जैप, कोल्हान क्षेत्र चाईबासा, कोयला क्षेत्र बोकारो, पलामू क्षेत्र डाल्टनगंज, संथाल परगना क्षेत्र दुमका, दक्षिणी छोटा नागपुर क्षेत्र रांची सहित अन्य टुकड़ियों ने परेड मार्च किया।