लोहरदगा में मंत्री रामेश्वर उरांव ने विद्यार्थियों को बांटी साइकिल
लोहरदगा। राजकीय मध्य विद्यालय किस्को स्कूल मैदान में उन्नति का पहिया कार्यक्रम के तहत साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 के तहत आठवीं कक्षा के 325 छात्र छात्राओं के बीच साइकिल वितरण किया गया। साइकिल वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव मौजूद रहे।
कार्यक्रम का उद्घाटन मंत्री ने फीता काटकर किया। मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि राज्य सरकार कई जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर रही है, जिसमें एक साइकिल वितरण कार्यक्रम है। किस्को प्रखण्ड में 910 छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल वितरण किया जाएगा। फिलहाल, कार्यक्रम में 325 छात्र-छात्राओं को साइकिल दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि बच्चों की समय की बचत एवं विद्यालय जाने में परेशानी को देखते हुए साइकिल वितरण किया जा रहा है। साथ ही कहा कि सरकार गरीबों के लिए सर्वजन पेंशन योजना का लाभ दे रही है। 21 वर्ष से 50 तक की महिलाओं को एक हजार रुपये महीने दी जाएगी। सरकार राज्य में 25 लाख नए राशन कार्ड निर्गत कर हर गरीब को राशन उपलब्ध करा रही है। इस मौके पर बडी संख्या में लोग मौजूद थे।